छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव: करोड़पति मेयर उम्मीदवारों की संपत्ति और शिक्षा का खुलासा
रायपुर से बीजेपी और कांग्रेस की मेयर प्रत्याशियों की संपत्ति पर बड़ा खुलासा
रायपुर मेयर उम्मीदवारों की संपत्ति में अंतर
छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे के पास 500 ग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे के पास 120 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 27 हजार 600 रुपए है। मीनल चौबे की संपत्ति पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ी है, खासकर उनके बैंक जमा और अचल संपत्तियों में। उनके पास 7 लाख 54 हजार रुपए कैश हैं और वह नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष हैं। वहीं, दीप्ति दुबे की संपत्ति में नई अचल संपत्तियों और निवेश से वृद्धि हुई है।
बिलासपुर और दुर्ग में भी संपत्ति की जानकारी सामने आई
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी पूजा विधानी के पास 1 करोड़ 77 लाख रुपए की संपत्ति है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कुमार नायक के पास 5 करोड़ 23 लाख 57 हजार रुपए की संपत्ति है। दोनों उम्मीदवारों ने बैंक खातों की जानकारी शपथपत्र में नहीं दी। दुर्ग में बीजेपी की अलका बाघमार के पास 1 लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए का बैंक बैलेंस है, जबकि कांग्रेस की प्रेमलता साहू के पास केवल 12 हजार रुपए नकद हैं।
रायगढ़ और राजनांदगांव में संपत्ति का विवरण
रायगढ़ में बीजेपी के जीवर्धन चौहान के पास 20 हजार रुपए नकद, 10 तोला सोना (8 लाख रुपए) और 250 ग्राम चांदी (1 लाख रुपए) है। वहीं, कांग्रेस की जानकी के पास 2 लाख रुपए नकद हैं, जो उन्हें ज्यादा संपत्ति और शिक्षा के मामले में आगे बढ़ाती हैं। राजनांदगांव के बीजेपी प्रत्याशी मधुसूदन यादव की पत्नी के बैंक खाते में 84,670 रुपए जमा हैं और उनके पास 12 लाख का सोना, 30 लाख का मकान और 35 लाख की कृषि भूमि है।
क्रिमिनल रिकॉर्ड और शैक्षिक योग्यता
चुनावी मैदान में उतरे कई उम्मीदवारों के क्रिमिनल रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। बीजेपी और कांग्रेस के कुल 3 मेयर उम्मीदवारों पर 1 या 2 मामले दर्ज हैं। वहीं, शैक्षिक योग्यता के लिहाज से, 10 उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं, 2 उम्मीदवार MBBS हैं, 5 प्रत्याशी 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं, 1 उम्मीदवार 5वीं पास है और 1 अन्य साक्षर है।
चुनाव में 10 नगरीय निकाय शामिल
छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में चुनाव होने हैं, जिनमें जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल हैं।
Editor In Chief