मुंगेली में नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस के आलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर भरे नामांकन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मुंगेली /नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे।


भाजपा के प्रत्याशी शैलेश पाठक और कांग्रेस के प्रत्याशी रोहित शुक्ला अपने सहयोगियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किये।भाजपा और कांग्रेस दोनों दल अपने/ अपने 22-22 पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन भी दाखिल किए,जिससे कलेक्ट्रेट कार्यालय में काफी चहल-पहल देखने को मिला। समर्थकों के नारे और बैंड-बाजों के बीच माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा नजर आया।



इन दोनों पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल चरम पर पहुंच गया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल रहा है। दोनों पार्टियों के समर्थकों का हुजूम लगा रहा ।

देखा जाए तो नगर पालिका परिषद का चुनाव राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस इस चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय हैं, और इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं। वही दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं।

Share this Article