घोषणा कर डॉ गंभीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा….
11-अक्टूबर,2020
रायपुर-(सवितर्क न्यूज़) मरवाही उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, बीजेपी ने डॉ गंभीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। मरवाही में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 न मेंवंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीते शनिवार को संपन्न हुई थी। इस बैठक में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन हुआ। जहां छत्तीसगढ़ मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए अजजा से डॉ. गंभीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा सीट खाली हो गयी है। नामांकन दाखिल करना भी शुरू हो चुका है। जो कि 18 अक्टूबर तक चलेगा। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, जेसीसीजे और बीजेपी जमकर चुनाव प्रचार में जुट गई है।
Editor In Chief