रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम को टीपाखोल डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक 25 वर्षीय जॉय लकड़ा था, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और अपनी कॉलेज छुट्टियों के दौरान रायगढ़ आया हुआ था। वह डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा का बेटा था।
घटना के अनुसार, जॉय अपने दो दोस्तों के साथ शाम 8 से 8:30 बजे के बीच टीपाखोल डैम पर घूमने गया था। इसी दौरान वह डैम के पास स्थित गेट खोलने वाले पॉइंट के पास खड़ा था, जब उसका ईयरबड्स पानी में गिर गया। बिना पानी की गहराई का अनुमान लगाए, जॉय पानी में उतर गया और डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे तैरना नहीं जानते थे, और इस वजह से वे उसे बचा नहीं सके।
घटना के बाद, देर रात तक गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश की जाती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आज सुबह फिर से तलाश शुरू की गई, और गोताखोरों ने उसका शव डैम से निकाला।
जानकारी के अनुसार, जॉय और उसके दोस्त छुट्टियों के दौरान रायगढ़ घूमने आए थे और दिनभर मार्केट में समय बिताने के बाद वे टीपाखोल डैम पहुंचे थे, जहां यह हादसा हुआ।
पुलिस और रेस्क्यू टीम द्वारा की गई जांच और तलाश के बाद युवक का शव बरामद किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।