रायपुर बस स्टैंड में मैनेजर पर हमला

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सवारी को लेकर हुआ विवाद, ऑटो वाले ने बदमाशों को बुलाकर की पिटाई, पुलिस ने निकाला जुलूस

इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।रायपुर के बस स्टैंड में एक बस कंपनी के मैनेजर से मारपीट हो गई है। विवाद सवारी को लेकर हुआ था। इसके बाद ऑटो वाले ने बदमाशों को बुलाकर मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान मैनेजर पर चाकू से भी हमला किया गया।

इस मामले में पुलिस ने 4 आ.रमाकांत जगत ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीएसयूपी कॉलोनी सद्दू में रहता है। न्यू डॉल्फिन बस ट्रैवल में ऑफिस का मैनेजर है। 16 जनवरी को सुबह 10 बजे एक ऑटो सवारी लेकर आया। उसने ऑटो वाले से सवारी देने के लिए कहा। तो ऑटो वाले ने उससे बहस बाजी कर दी। रमाकांत ने उसका विरोध किया।

कुछ देर बाद ऑटो ड्राइवर चार-पांच बदमाशों को अपने साथ ले आया।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं मारपीटबदमाशों ने मिलकर रमाकांत को घेरकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपियों ने उस पर चाकू से भी हमला किया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का बस स्टैंड इलाके में जुलूस भी निकाला है।

Share this Article