सुकली नहर के पास शुक्रवार की सुबह दो आमने-सामने आ रही दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर नीचे गए, इसी बीच नवागढ़ की ओर रही ट्रक बाइक को घसीटते हुए निकल गई। हालांकि इस दुर्घटना को बाइक सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आई है।
मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार मुलमुला थाना अंतर्गत अमोरा निवासी दुर्गेश कुमार एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन है। वह 17 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 बीएम 0388 से नवागढ़ की ओर जा रहा था।
वह सुकली नहर के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 11 एनएच 7657 की बाइक से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना से बाइक में सवार लोग उछलकर सड़क से नीचे गिर गए।
इसी बीच नवागढ़ की ओर रही तेज रफ्तार ट्रक ने दुर्गेश की बाइक को घसीटते हुए कुछ दूर ले गई, हालांकि इस दुर्घटना दुर्गेश और दूसरी बाइक में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई है। इधर दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।