रायपुर के बड़े ठेकेदारों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, रायगढ़ तक फैली जांच
रायपुर। आयकर विभाग ने राजधानी रायपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रमुख ठेकेदारों संजय अग्रवाल और बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई रायपुर, रायगढ़ समेत कई अन्य स्थानों पर जारी है। ओडिशा से पहुंची आईटी की टीम ने रायगढ़ में राधेश्याम लेंध्रा की फर्म में भी दबिश दी है, जहां कार्यालय का गेट बंद कर जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान आईटी की कई गाड़ियां मौके पर देखी गईं। इस कार्रवाई से रायगढ़ के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रेलवे और निर्माण कंपनी के ठिकानों पर रेड
सूत्रों के अनुसार, आईटी की टीम ने आरएसए इंफ्रा कंपनी (राधेश्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित मकान और कार्यालय पर छापा मारा। साथ ही, उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची।
12 से अधिक अधिकारियों की टीम जांच में जुटी
आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 12 से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जो विभिन्न दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन की जांच कर रहे हैं। छापेमारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।
Editor In Chief