कोरबा में यातायात नियम तोड़ने पर ASI पर हुई कार्रवाई

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कार्रवाई, SP बोले- आम नागरिक हो या पुलिस, कड़ाई होगी

कोरबा में यातायात नियमों को तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बुधवार रात गश्त के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए ASI राकेश गुप्ता को पकड़ा और उनसे 500 रुपए का चालान वसूला।.कुसमुंडा थाने में पदस्थ और वर्तमान में कोतवाली थाना में अटैच एएसआई राकेश गुप्ता सीएसईबी चौकी के पास यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। एसपी तिवारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रोका और चालान काटा।

साथ ही भविष्य में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।कोरबा में यातायात नियम तोड़ने पर ASI राकेश गुप्ता को पकड़ा और उनसे 500 रुपए का चालान वसूला गया।एक माह में यह दूसरा मामलाबता दें कि पिछले एक माह में यह दूसरा मामला है जब किसी पुलिस अधिकारी पर यातायात नियम तोड़ने के लिए कार्रवाई की गई है।

इससे पहले सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगीवर्तमान में जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया जा रहा है।पुलिस विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह आम नागरिक हों या फिर पुलिसकर्मी।

Share this Article