बीजापुर: नेशनल पार्क में मुठभेड़, 5 वर्दीधारी माओवादी ढेर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में दो महिला समेत पांच वर्दीधारी माओवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने मौके से SLR राइफल, BGL लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि 11 जनवरी 2025 को नक्सल विरोधी अभियान के तहत मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों की टीम को अभियान के लिए रवाना किया गया।

12 जनवरी की सुबह जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही, जो शाम 3-4 बजे तक चली

बरामदगी और माओवादी ढेर

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान दो महिला और तीन पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए

मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामान जब्त किया गया, जिसमें शामिल हैं:
1 SLR राइफल
1 नग 12 बोर बंदूक
2 सिंगल शॉट राइफल
1 BGL लॉन्चर
1 देशी भरमार बंदूक
विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और अन्य नक्सली सामान

माओवादियों की पहचान जारी

मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान की जा रही है। पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग अभियान जारी रखे हुए हैं

अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी।

Share this Article