गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा फैसला: शहीद परिवारों को अब नहीं भटकना पड़ेगा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने गृह विभाग की बैठक में शहीद जवानों के परिवारों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने घोषणा की कि अब हर महीने के दूसरे बुधवार को शहीद परिवारों को आईजी से सीधे मिलने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, शहीद परिवारों की मंशा के अनुसार ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी, जिससे उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

अनुकंपा नियुक्ति का प्रोसेस होगा नियमित

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि शहीद परिवारों की समस्याओं को दूर करने के लिए अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को नियमित किया गया है। अब उन्हें अपनी नियुक्ति के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी शहीद परिवार सीधे आईजी से जुड़ सकेंगे, जिससे उनकी शिकायतों और जरूरतों पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।

राजनीतिक प्रकरणों पर भी लिया गया फैसला

गृहमंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार के दौरान विपक्ष की आवाज दबाने के लिए बनाए गए राजनीतिक प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी और ऐसे मामलों को वापस लिया जाएगा।

गृह विभाग की बैठक में तय हुई कार्ययोजना

विजय शर्मा ने बताया कि गृह विभाग की बैठक में पुलिस विभाग की सभी शाखाओं की समीक्षा की गई। हालांकि, कुछ शाखाओं की बैठकें अभी शेष हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्माण कार्यों को गति देने, आवश्यक प्रावधानों में संशोधन और नए विधेयक लाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। आगामी दो महीनों के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

नीतियों का सकारात्मक असर

गृहमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बैठक और लिए गए फैसलों का सकारात्मक प्रभाव निचले स्तर तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों को सम्मान और न्याय दिलाने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Share This Article