नारायणपुर। अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार शाम से लगातार मुठभेड़ जारी है। अब तक दो महिला नक्सलियों सहित कुल पांच वर्दीधारी नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर-32 के सीनियर कैडर शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। सुरक्षाबलों ने AK-47, SLR समेत कई ऑटोमैटिक हथियार और भारी मात्रा में अन्य हथियार बरामद किए हैं।

इस मुठभेड़ में जिला आरक्षी बल (DRG) के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। पुलिस द्वारा सोमवार सुबह 11 बजे जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चार जिलों—दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की डीआरजी तथा एसटीएफ के जवानों द्वारा चलाया जा रहा है। शनिवार, 4 जनवरी की शाम से शुरू हुई यह मुठभेड़ रुक-रुक कर अब भी जारी है।
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है, और इलाके में अन्य नक्सलियों के छिपे होने की आशंका के चलते अभियान को तेज कर दिया गया है।