मुख्यमंत्री साय का ऐलान: जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

टाइमलाइन पर साधी चुप्पी; गरियाबंद में किया 338 कामों का लोकार्पण-भूमिपूजन

गरियाबंद में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करने का आश्वासन दिया, वहीं मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सलवाद मुक्त करने की बात भी कही। रविवार को गरियाबंद दौरे पर आए सीएम साय ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करेंगे.हालांकि, टाइमलाइन के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

सीएम ने कहा कि जिस तरह बीजापुर मामले में हमने तुरंत कार्रवाई की है उसे पूरे देश ने देखा है, सरकार पत्रकारों के साथ है।बेलाट नाला पर बनेगा पूलगरियाबंद में सीएम ने 338 कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया। इसके अलावा देवभोग में झाखरपारा मार्ग पर 36 गांव जाने वाले मार्ग में बेलाट नाला पर पूल निर्माण करने का भी ऐलान किया है।

सीएम साय ने यह भी घोषणा की कि किडनी पीड़ितों के गांव सुपबेड़ा मामले में भी जल्द विशेषज्ञों से संपर्क कर मामले का रिसर्च करवाएंगे।हर बार वादा, लेकिन कानून कब?छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन यह अब तक सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रहा है।

जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि ‘हर बार इस कानून पर चर्चा होती है, लेकिन इसे लागू क्यों नहीं किया जाता?’ तो उन्होंने कहा, ‘आप हमारी सरकार के कार्यों का विश्लेषण कर सकते हैं, लेकिन हमारी मंशा स्पष्ट है।

‘नक्सलवाद पर बड़ा ऐलान – 2026 तक सफायाCM साय ने नक्सलवाद को लेकर भी बड़ा दावा किया और कहा कि ‘मार्च 2026 तक प्रदेश नक्सल मुक्त होगा। हमारी सरकार और सुरक्षा बल पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प पूरा होगा।”

Share this Article