*किसान मजदूर महासंघ एवम् हम भारत के लोग संगठन का किसान आंदोलन 20 वे दिन जारी रहा…!*
*केन्द्र सरकार केवल बातचीत का ढोंग कर रही है लेकिन किसानों की मांग पर गंभीर नहीं है , लेकिन हम बिल वापस के बाद ही वापस होंगे-श्याम मूरत कौशिक*
*आज 20 वे दिन के धरना प्रदर्शन में संबोधन में किसान नेता एवम् कामरेड नेता श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, आशा सुबोध,आसिफ हुसैन, अजय राय एवम् डॉ अशोक शिरोडे ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार 9 दौर की बात कर चुका लेकिन परिणाम शून्य है और 70 से अधिक किसान शहीद हो गए लेकिन अड़ियल मोदी सरकार अपने घमंड है और मोदी केवल बातचीत का ढोंग कर रहे हैं लेकिन मांग पुरा करने की नीयत ही नहीं है जो कि निंदनीय है। लेकिन इन सब के बाद भी हम भारतवासी शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु असफाक उल्ला खान और चंद्रशेखर आजाद की औलादें है और किसान किसानी और देश को बचाने के लिए अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे और शहीद किसा नों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे।*
*आज के धरना प्रदर्शन में किसान पुत्र श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, नवीन पटेल, आशा सुबोध आसिफ हुसैन, अजय राय, अशोक शिरोदे, ओमप्रकाश साहू, संतोष गुहा, अंबलिका कौशिक, शिव सारथी, भोला राम साहू, धीरज शर्मा, सालिक राम यादव, दिलीप कोष्ले हीरालाल बघेल सहित अनेक किसान एवम् नागरिक उपस्थित थे ।
*यह जानकारी किसान आंदोलन के संयोजक किसान पुत्र श्याम मूरत कौशिक ने देते हुए बताया है कि आज 10 जनवरी को 21 वे दिन के आंदोलन में पंजाबी सिक्ख समाज बिलासपुर द्वारा आंदोलन का समर्थन किया जाएगा तथा जप जी साहेब का पाठ चौपाई साहेब अरदास होगी। आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। अतः अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होने की अपील किसान मजदूर महासंघ एवम् हम भारत के लोग संगठन ने की है
Editor In Chief