“प्रतिष्ठा के हाथों में नक्सलगढ़ की कमान; जानिए कौन हैं नारायणपुर की नई महिला कलेक्टर `ममगाईं`

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नारायणपुर: आईएएस अधिकारियों के हालिया तबादलों के बाद प्रतिष्ठा ममगाईं ने नारायणपुर की पहली महिला कलेक्टर के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। वे जिले की 16वीं कलेक्टर हैं और इससे पहले बस्तर जिले में जिला पंचायत सीईओ के रूप में कार्यरत थीं

पदभार ग्रहण के साथ शुरू हुआ निरीक्षण

पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर ममगाईं ने कलेक्टोरेट परिसर का दौरा किया और कलेक्टर कोर्ट, नजूल शाखा, एसडीएम कार्यालय, जिला कोषालय, लोक सेवा केंद्र सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोषालय के डबल लॉकर कक्ष का जायजा लिया और अपर कलेक्टर से समय-सीमा बैठक के मामलों की जानकारी प्राप्त की

प्रशासनिक टीम को मिलेगा नया नेतृत्व

पूर्व कलेक्टर विपिन मांझी के तबादले के बाद प्रतिष्ठा ममगाईं जिले की कमान संभाल रही हैं। उनके साथ आईएएस आकांक्षा शिक्षा खलको (जिपं सीईओ), आईएएस वासु जैन (एसडीएम व प्रभारी जिपं सीईओ), आईपीएस प्रभात कुमार (एसपी), एएसपी रॉबिनसन गुरिया और आईएएस अवार्डी अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई जिले में प्रशासनिक कार्यों को गति देंगे।

जिले के विकास को मिलेगी नई दिशा

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पहली महिला कलेक्टर के रूप में पदभार संभालने वाली प्रतिष्ठा ममगाईं के नेतृत्व में प्रशासनिक गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। उनके अनुभव और टीम के सहयोग से जिले में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होने की संभावना जताई जा रही है

Share This Article