“वन विभाग की कार्रवाई: नर हाथी की मौत के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार”
बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा जंगल में नर हाथी की मौत के मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले महीने 19 दिसंबर को छतवा जंगल में एक नर हाथी का शव मिला था, जिसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की। पहले चरण में दो आरोपियों हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि, दो अन्य आरोपी फरार थे।
गुरुवार को वन विभाग ने गोवर्धन उर्फ राकेश कोरवा (36) और बालदेव सिंह (48) को गिरफ्तार किया। इन्हें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 50, 51 और 52 के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि यदि किसी को वन्य प्राणियों के अवैध शिकार से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। यह कदम वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध शिकार पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण है।
Editor In Chief