छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डॉ. बीडी रॉय की पत्नी अर्चना घोष (58) का शव उनके घर में मिला है। शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना अनुकूल ठाकुर वार्ड, अटल आवास कॉलोनी में स्थित उनके मकान की है।
हत्या का घटनाक्रम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला घर पर अकेली थी। सुबह जब डॉ. रॉय और परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तो उन्होंने अर्चना का शव पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
जांच में सामने आए तथ्य
- महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं।
- घर में ज्वेलरी और करीब 3-4 लाख रुपये नकद सुरक्षित मिले, जिससे लूट की संभावना को फिलहाल खारिज किया गया है।
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- मामले में आपसी रंजिश की संभावना पर जांच की जा रही है।
पुलिस का बयान
एएसपी महेश्वर नाग ने कहा, “महिला के गले पर चोट के निशान हैं। घटना के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है। विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।”
जांच जारी
पुलिस द्वारा परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जांच के बाद ही हत्या के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।