महासमुंद -छत्तीसगढ़ में अब महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा उजागर हो रहा है। बस्तर में सनी लियोनी के नाम से राशि निकाले जाने का मामला थमा ही नहीं था कि अब महासमुंद जिले में एक पंचायत सचिव ने अपनी पत्नी की नौकरी ही दांव पर लगा दी। महतारी वंदन योजना में गलत जानकारी देकर ग्राम पंचायत घोडारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने शिक्षिका पत्नी के नाम से राशि ली। इस मामले के उजागर होने के बाद सचिव को गलत जानकारी देने के आराप में निलंबित कर दिया है।
बता दें कि सचिव रमाकांत और उसकी पत्नी नीलम गोस्वामी सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इसके बाद भी गलत तरीके से धोखाधड़ी कर महतारी वंदन योजना की राशि एक हजार रुपए हर महीने ले रहे थे। इस मामले के उजागर होने के बाद सचिव, शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर की जा सकती है।
शिक्षिका हैं सचिव की पत्नी

जानकारी मिली है कि महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी ने महतारी वंदन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। सचिव ने अपनी शिक्षिका पत्नी नीलम गोस्वामी के नाम पर गलत जानकारी देकर महतारी वंदन योजना की राशि ली। जबकि वह ग्राम केशवा में पदस्थ हैं।
ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना फर्जीवाड़ा: सनी लियोनी का पोस्ट, MLA प्रतिनिधि के रिश्तेदारों के नाम; एक्ट्रेस के नाम से ली राशि
सचिव ने गलत जानकारी दी
महासमुंद जिला पंचायत सीईओ ने इस मामले में आदेश जारी किया है। इसमें सचिव के द्वारा योजना के तहत फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल कर पत्नी के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा कराई। एक शासकीय सेवक द्वारा गलत जानकारी देकर फर्जी तरीके से लाभ लिया गया और शासकीय नियमों का उल्लंघन किया गया। इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए सचिव रमाकांत गोस्वामी को निलंबित कर दिया है।

शिक्षक पर भी लिया जाएगा एक्शन
इस मामले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जानकारी दी कि महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के मामले में शिक्षा विभाग को आदेश दिया गया है। इस मामले में शिक्षिका पर भी कार्रवाई होगी। जरूरत के अनुसार एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।