पड़ोसी ने किया नाबालिग के साथ अनाचार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पंडरी थाना क्षेत्र का मामला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

07-अक्टूबर,2020


रायपुर-:

[सवितर्क न्यूज़] राजधानी रायपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पड़ोस में रहने वाले युवक ने ये घिनौना काम किया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है.
पंडरी थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि दलदल सिवनी के पास रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया है. घटना पिछले लॉकडॉउन की है. बच्ची को घर पर अकेली पाकर आरोपी राजेंद्र चंद्राकर बच्ची को बहलाकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
बच्ची के माता-पिता को कल इस बात का पता चला, जिसके बाद पंडरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ धारा 376 (3), और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share this Article