ED अपडेट: कवासी बोले, मैने विधानसभा में सवाल उठाए इसलिए हुई कार्रवाई, ED ने मांगा संपत्ति का ब्यौरा, मोबाइल भी साथ ले गई

Rajjab Khan
2 Min Read

रायपुर 29 दिसंबर 2024। पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकाने पर ED ने शनिवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। रायपुर, धमतरी और सुकमा में 10 से ज्यादा ठिकानों पर ED की कार्रवाई की। वही पूर्व मंत्री के OSD रहे जयंत देवांगन को देर रात ED ने हिरासत में लिया। इधर ED की कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है, पूर्व मंत्री ने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताया है। कवासी लखमा कहा कि छापेमारी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार के खिलाफ बहुत सारे मामले उन्होंने उठाए हैं, सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने की वजह से ही उनके घर पर ED ने छापेमारी की है। कवासी लखमा ने कहा कि वो अनपढ़ है, पूरे मामले में अधिकारियों ने गड़बड़ की है। उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि एपी त्रिपाठी जैसे अधिकारियों ने उन्हें अंधेरे में रखा, उन्हें घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कवासी लखमा ने कहा कि उनसे संपत्ति के बारे में ED ने जानकारी मांगी है। ED के अधिकारियों से लखमा ने कुछ वक्त देने को कहा है। कवासी ने कहा कि समय आने पर वो अपनी संपत्ति की पूरी जानकारी ED को उपलब्ध करा देंगे। कवासी लखमा ने बताया कि उनका और उनके बेटे के मोबाइल को ED ने जप्त किया है और अपने साथ लेकर गए हैं।

    मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article