जुलूस में तलवार और चाकू का प्रदर्शन: नाबालिगों की दबंगई का वीडियो वायरल, पुलिस मौन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर: जुलूस में तलवारों और चाकूओं का प्रदर्शन, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

छत्तीसगढ़ के रायपुर में धरसींवा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवाओं का एक समूह डीजे की धुन पर तलवार, चाकू, और कटार जैसे खतरनाक हथियार लहराते हुए दिख रहा है। यह नजारा एक जुलूस के दौरान का है, जिसमें सैकड़ों महिला, बच्चे और पुरुष शामिल थे।

हथियारों के साथ शक्ति प्रदर्शन
इस जुलूस के बहाने कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़कों पर हथियारों की नुमाइश की। वायरल वीडियो में 5-6 युवक तलवारें और चाकू लहराते हुए रील्स बनाते दिखे। ये हथियार लहराने के साथ-साथ गाली-गलौज करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए। “itz manjeet 65” नाम की एक सोशल मीडिया आईडी से अपलोड किए गए वीडियो में एक युवक धारदार चाकू दिखाते हुए भद्दी गालियां देता नजर आ रहा है।

पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे पहले रायपुर के गोगांव इलाके में भी एक युवक ने सड़क पर तलवार से केक काटा था। उस मामले में भी कई दिनों के बाद तक पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

नए SSP की सख्ती भी बेअसर
रायपुर के नए SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने हाल ही में शहर के अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। गुंडों की परेड करवाई गई थी और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो अपलोड करने वालों को चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके, हथियार लहराने और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर कोई लगाम नहीं लग पाई है।

सुरक्षा पर सवाल
रायपुर में लगातार हो रही चाकूबाजी और हथियारों के प्रदर्शन ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस तरह की घटनाओं से शहर के नागरिकों में डर का माहौल है। पुलिस को इन मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।

Share this Article