सुकमा । थाना चिंतागुफा क्षेत्र में पुलिस, डीआरजी, सीआरपीएफ की 02 री वाहिनी, और 203 कोबरा वाहिनी ने संयुक्त अभियान में 05 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 01 महिला नक्सली और 04 पुरुष नक्सली शामिल हैं। ये सभी चिंतागुफा क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या के मामले में संलिप्त थे।
गिरफ्तार नक्सलियों पर घोषित इनाम:
1. मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी – 2 लाख रुपये (कोण्टा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, पिड़मेल आरपीसी, जनताना सरकार स्कूल शिक्षक)
2. कवासी गंगी – 2 लाख रुपये (कोण्टा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, पिड़मेल आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा)
3. माडवी हिंगा – 1 लाख रुपये (मेटागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष)
4. पोडियाम देवा – डीएकेएमएस सदस्य
5. मुकेश पोडियाम – नक्सल सप्लायर
अभियान की सफलता का विवरण
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत, 21 दिसंबर 2024 को थाना चिंतागुफा से पुलिस बल और कैम्प दुलेड़ से सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने दुलेड़ और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। ग्राम दुलेड़ के जंगल में कुछ संदिग्धों को पुलिस पार्टी देखकर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने नक्सल संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका कबूल की।
पकड़े गए नक्सलियों का विवरण:
1. मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी (45 वर्ष)
कोण्टा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य
पिड़मेल आरपीसी शिक्षक
घोषित इनाम: 2 लाख रुपये
निवासी: पिड़मेल, थाना चिंतागुफा
2. कवासी गंगी (45 वर्ष)
कोण्टा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य
पिड़मेल आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा
घोषित इनाम: 2 लाख रुपये
निवासी: पिड़मेल कोसापारा, थाना चिंतागुफा
3. माडवी हिंगा (49 वर्ष)
मेटागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष
घोषित इनाम: 1 लाख रुपये
निवासी: मेटागुड़ा, थाना पामेड़
4. पोडियाम देवा (48 वर्ष)
मेटागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य
निवासी: मेटागुड़ा, थाना पामेड़
5. मुकेश पोडियाम (21 वर्ष)
नक्सल सप्लायर
निवासी: मेटागुड़ा, थाना पामेड़
घटना की पुष्टि और कार्रवाई
सभी गिरफ्तार नक्सली चिंतागुफा क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या में संलिप्त पाए गए। इस मामले में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 103(1) के तहत प्रकरण दर्ज है। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त जानकारी
गिरफ्तार मुख्य नक्सली मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी के खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस और सुरक्षा बल की यह सफलता नक्सल उन्मूलन अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए टीम की सराहना की है।
Editor In Chief