“नर्स की फर्जी नियुक्ति का खुलासा: स्वास्थ्य विभाग में जॉइनिंग लेटर देकर ठगी का मामला”

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

पंडरी थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी: फर्जी जॉइनिंग लेटर से हुआ भंडाफोड़

पंडरी थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोपियों ने कई लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। जब एक युवती अपने फर्जी जॉइनिंग लेटर के साथ सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) कार्यालय पहुंची, तो इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश हुआ।

जॉइनिंग के लिए पहुंची, तो खुली सच्चाई

पुलिस के अनुसार, पीड़िता मोनिका मिधी ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी कुसुम यादव और हरीश पटेल ने जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच उससे नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने कहा कि कुसुम यादव मेकाहारा अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है और उसे भी सरकारी नौकरी दिलवा सकती है। इसके बदले कुसुम ने मोनिका से डेढ़ लाख रुपए वसूल किए और उसे जॉइनिंग लेटर सौंप दिया।

सीएमएचओ कार्यालय में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

जब मोनिका जॉइनिंग लेटर लेकर बलौदा बाजार-भाटापारा के सीएमएचओ कार्यालय पहुंची और अपनी नियुक्ति की जानकारी मांगी, तो अधिकारियों ने उसे बताया कि यह लेटर पूरी तरह से फर्जी है। इसके बाद मोनिका को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गई है।

और भी लोग ठगी के शिकार

जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने मोनिका के अलावा करीब आधा दर्जन और लोगों से नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे हैं। ठगों ने लोगों को विश्वास दिलाने के लिए नकली नियुक्ति पत्र तैयार किए और सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का दावा किया।

पुलिस कर रही जांच

मोनिका की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने पीड़िता से वादा किया था कि वे पैसे वापस करेंगे, लेकिन अब तक कोई रकम लौटाई नहीं गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य पीड़ितों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

सावधान रहने की जरूरत

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सक्रिय हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और सरकारी भर्तियों की जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से ही प्राप्त करें।

Share This Article