रायपुर छत्तीसगढ़, में कोरोना संक्रांमित मरीजों की संख्या आज बहुत कम है इस के बावजूद मरने वालों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है स्वस्थ विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार आज 714,नए कोरोना संक्रांमित सामने आएं हैं जबकि 11,की इलाज के दौरान मौत हुई है वहीं,827 मरीज़ स्वस्थ
होने से डिस्चार्ज किए गए हैं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में स्वस्थ होने के बाद अब तक 2, लाख 68 हजार 988, मरीज़ डिस्चार्ज किए जा चुके हैं
वर्तमान में, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या 9 हजार 980, है अभी तक कोरोना से 3, हजार 400 लोगों की मौत
हो चुकी है राज्य में 1700 हज़ार 19 लाख लोगों का कोरोना सैम्पल लिया गया है,
Editor In Chief