मैत्रीबाग जू में बनेगा राज्य का पहला एलिवेटेड सोलर प्लांट: हर महीने होगी 2 लाख की बचत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मैत्रीबाग में लगेगा राज्य का पहला एलिवेटेड सोलर प्लांट, हर महीने होगी 2 लाख की बचत

भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) द्वारा संचालित मैत्रीबाग चिड़ियाघर में छत्तीसगढ़ का पहला एलिवेटेड सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता 200 किलोवाट होगी। बीएसपी और क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) के संयुक्त प्रयास से यह परियोजना आकार ले रही है।

सौर ऊर्जा उत्पादन और बचत

यह सोलर प्लांट हर महीने 24 हजार यूनिट बिजली और सालाना करीब 2.88 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा। इसके संचालन से मैत्रीबाग प्रबंधन हर महीने लगभग 2 लाख रुपये की बिजली खर्च में बचत कर पाएगा। इसके अतिरिक्त, यह प्लांट प्रतिदिन 250 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेगा।

एलिवेटेड मॉडल की विशेषताएं

मैत्रीबाग के प्रभारी डॉ. एन.के. जैन ने बताया कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र एलिवेटेड मॉडल पर आधारित होगा, जिससे इसकी जमीन का उपयोग जानवरों के चारा उत्पादन के लिए किया जा सकेगा। सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली का उपयोग मैत्रीबाग और पास के जवाहर उद्यान में किया जाएगा।

डिजाइन और तकनीक

यह सोलर पैनल अपनी ऊंचाई और वजन के लिए खास है। सामने की ऊंचाई 3.5 मीटर से शुरू होकर 5.5 मीटर तक होगी, जो पीछे की ओर और बढ़ती जाएगी। इसका कुल वजन 30 टन होगा। यह संयंत्र अत्याधुनिक मोनोक्रिस्टलाइन बाइफेसियल सोलर मॉड्यूल्स से तैयार किया जा रहा है, जो कम क्षेत्र में अधिक दक्षता प्रदान करते हैं।

पर्यावरण हितैषी पहल

यह सोलर प्लांट 30 बाई 40 मीटर यानी कुल 1200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थापित किया जा रहा है। इस परियोजना से न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

इस प्रकार, मैत्रीबाग में स्थापित यह सोलर प्लांट राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय और आर्थिक पहल साबित होगा।

Share This Article