छत्तीसगढ़मुख पृष्ठराजनीति

Amit Shah in Janjgir Champa”मोदी जी को फिर से लाओ” छत्तीसगढ़ में अमित शाह का चुनावी शंखनाद..!

Advertisement

Amit Shah in Janjgir Champa”मोदी जी को फिर से लाओ ” छत्तीसगढ़ में अमित शाह का चुनावी शंखनाद..!
जांजगीर चांपा: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि फिर से रिकार्ड दोहराना है. 75 साल के बाद किसी गरीब आदिवासी की बेटी को सबसे ऊंचे पद पर बिठाया. छत्तीसगढ़ की जनता के हितों को ध्यान में रखकर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया. कांग्रेस की सरकार में दलित, आदिवासी और ओबीसी को न्याय नहीं मिला. हमने सबको समान मौका दिया. कांग्रेस ने दलितों और आदिवासियों को जीवन भर वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक के पद पर इनको पहुंचाया. मोदी जी का सपना है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास. हम मोदी जी के इस मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

मोदी की गारंटी मतलब काम पूरा होने की गारंटी: सर्जिकल स्ट्राइक पर कभी कांग्रेस सवाल उठाती थी. पाकिस्तान को जवाब देने से बचती थी. हमने दुश्मन को घर में घुस कर मारा. शाह ने कहा कि आज मैं रामलला के ननिहाल में आया हूं. रामजी टेंट में रहते थे. रामजी को अपना मंदिर भी नहीं मिला था. हमने राम मंदिर बनाया 500 साल का वनवास खत्म किया. विपक्ष अक्सर ताने कसता था. विरोधी को हमने जवाब दिया. अयोध्या में राम जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार है.

‘मोदी जी के नेतृत्व में बनेगा भारत विश्वगुरु’: शाह ने कहा कि आने वाला वक्त देश के विकास की दशा और दिशा दोनों तय करने वाला है. लोकसभा चुनाव में मोदी जी की गारंटी पर अपनी मुहर लगाना है. बीजेपी का लक्ष्य है कि एक दिन हम भारत माता को विश्व गुरु बनाएं. शाह ने कहा कि भारत विश्व गुरु तभी बनेगा जब आप मोदी जी को फिर से तीसरी बार सत्ता में लेकर आएंगे. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगी.

‘नक्सलवाद पर हमने लगाई लगाम’: शाह ने कहा कि नक्सलवाद जो कभी छ्त्तीसगढ़ के विकास में बाधा बनता जा रहा था उसे हमने काबू में किया. बस्तर से लेकर बिलासपुर तक विकास की रफ्तार पहुंच रही है. जल्द ही माओवादी हिंसा को खत्म करने में हमें सफलता मिलेगी. डबल इंजन की सरकार में विकास से कोई अछूता नहीं रहेगा. बीजेपी ने देश के 60 करोड़ गरीबों के घर में नल जल पहुंचाने का काम किया. छत्तीसगढ़ के 38 लाख से ज्यादा घरों में पीने का पानी आज पहुंच रहा है. गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. मोदी सरकार ने गरीबों के इलाज पर होने वाले खर्च को खुद उठाया है. 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के घरों में आज शौचालय बन गया है, जिसमें सिर्फ 38 लाख शौचालय सिर्फ छत्तीसगढ़ में बने हैं.

‘गरीबों को मिलता रहेगा राशन’: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज हर महीने मिलता रहेगा. छत्तीस लाख महिलाओं को गैस का सिलेंडर भी उज्ज्वला योजना के तहत हम देते रहेंगे. दस लाख लोगों को हमने पीएम आवास दिया है. मोदी जी की गारंटी है कि हम गरीबों के लिए किए गए हर वादे को पूरा करेंगे. धान का बकाया बोनस हमने देने का वादा किया था उसे पूरा किया. महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जा रहा है. मार्च से ये योजना भी शुरु हो जाएगी. मोदी जी की गारंटी वादा पूरा होने की गारंटी है.

इस बार सभी 11 सीटें जिताएंं: नरेंद्र मोदी की सरकार ने दस साल में करोड़ों गरीबों का कल्याण किया है. देश के साठ करोड़ गरीबों को घर में नल से जल देने का काम किया है. छत्तीसगढ़ के 38 लाख घरों में पीने का पानी पहुंचाया है. 60 करोड़ लोगों का 5 लाख तक इलाज का खर्च केंद्र सरकार उठा रही है. दस करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं, जिसमें 38 लाख शौचालय छत्तीसगढ़ में बने हैं. शाह ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ की जनता सभी 11 सीटों पर हमें जिताएं ऐसा काम कार्यकर्ताओं को करना है.

‘जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे हम’: अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह मिलता है. 36 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर, दस लाख लोगों को पीएम आवास दिया गया है. मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाया है. मोदी गारंटी है. एक बार मोदी को फिर से ला दो, हम दुनिया की तीसरी नंबर की आर्थिक ताकत बन जाएंगे.

जांजगीर चांपा: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि फिर से रिकार्ड दोहराना है. 75 साल के बाद किसी गरीब आदिवासी की बेटी को सबसे ऊंचे पद पर बिठाया. छत्तीसगढ़ की जनता के हितों को ध्यान में रखकर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया. कांग्रेस की सरकार में दलित, आदिवासी और ओबीसी को न्याय नहीं मिला. हमने सबको समान मौका दिया. कांग्रेस ने दलितों और आदिवासियों को जीवन भर वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक के पद पर इनको पहुंचाया. मोदी जी का सपना है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास. हम मोदी जी के इस मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

मोदी की गारंटी मतलब काम पूरा होने की गारंटी: सर्जिकल स्ट्राइक पर कभी कांग्रेस सवाल उठाती थी. पाकिस्तान को जवाब देने से बचती थी. हमने दुश्मन को घर में घुस कर मारा. शाह ने कहा कि आज मैं रामलला के ननिहाल में आया हूं. रामजी टेंट में रहते थे. रामजी को अपना मंदिर भी नहीं मिला था. हमने राम मंदिर बनाया 500 साल का वनवास खत्म किया. विपक्ष अक्सर ताने कसता था. विरोधी को हमने जवाब दिया. अयोध्या में राम जी का भव्य मंद

Related Articles

Back to top button