मुख पृष्ठराष्ट्रीय

‘Sick Leave’ पर गए सभी कर्मचारियों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लिया एक्शन, दिया बर्खास्तगी का आदेश

Advertisement

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘Sick Leave’ पर गए सभी कर्मचारियों को लेकर बड़ा नोटिस जारी कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘Sick Leave’ पर गए कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस के लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू सदस्यों) को काम पर नहीं आने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है और उनके व्यवहार के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

अचानक 100 से अधिक क्रू मेंबर्स के सिक लीव पर चले जाने के कारण एयरलाइन को पिछले दो दिनों में अपनी 90 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की संभावना है और प्रबंधन आज केबिन क्रू सदस्यों के साथ टाउनहॉल बैठक कर सकता है।

आज कुल 76 उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। इस संख्या में रद्दीकरण और उड़ानें शामिल हैं जो अन्य समूह एयरलाइनों द्वारा संचालित की जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button