मुख पृष्ठराष्ट्रीय

शिवपुरी में 14 साल की छात्रा ने दिया बेटी को जन्म, लोकलाज के चलते परिजनों ने साधी चुप्पी

Advertisement

भोपाल। शिवपुरी जिले में कोलारस थाना क्षेत्र में 14 वर्ष की छात्रा ने गत दिवस मेडिकल कॉलेज में बच्ची को जन्म दिया। छात्रा और उसकी बच्ची, दोनों ही फिलहाल सवस्थ्य हैं।

छात्रा के स्वजन ने इस मामले में खामोशी साध रखी है, लेकिन मेडिकल कालेज की ओर से मामला संज्ञान में लाए जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का फैसला किया है।

पुलिस का कहना है कि अभी आरोपित के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों से सुराग लेने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही आरोपी की शिनाख्त हो जाएगी। वहीं परिजन लोकलाज के कारण कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाया कि आपकी बेटी के साथ अत्याचार करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ये जरूरी है कि जो भी जानकारी हो, उसे पुलिस से साझा करें।

Related Articles

Back to top button