त्रिवेणी संगम साहित्य समितिराजिम के बैनर तले छत्तीसगढ़ के गांधी संत कवि पवन दीवान की जयंती ग्राम किरवाई मैं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सवितर्क न्यूज, संवाददाता अजय देवगन

त्रिवेणी संगम साहित्य समितिराजिम के बैनर तले छत्तीसगढ़ के गांधी संत कवि पवन दीवान की जयंती ग्राम किरवाई मैं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर एवं अध्यक्षता यथार्थ शर्मा

सरपंच विशिष्ट अतिथि भुनेश्वरी साहू जनपद सदस्य गरियाबंद जिला पूर्व अध्यक्ष बैसाखू राम साहू जी गैंदलाल लाल साहू जी एवं ग्रामवासी व संत कवि पवन दीवान स्कूल के साला परिवार की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां पर प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया अंचल के छाती प्राप्त करें डॉ रमेश सोनसायटी एवं कोमल राम साहू जी को साहित्य रत्न सम्मान प्रदान किया गया साथ ही पवन दीवान स्मृति सम्मान संतोष साहू एवं रोहित साहू को प्रदान किया गया साथ ही पत्रकारों में लीला राम साहू जी का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार साहू जी ने किया मुख्य वक्ता के रूप में राज्यपाल पुरस्कृत मोहनलाल साहू जी एवं बैसाखू राम साहू जी ने पवन दीवान जयंती को सभी लोगों को मनाने के लिए आग्रह किया एवं सरकार द्वारा स्मृति सम्मान रखा जाने के लिए अपना पक्ष रखा मुख्य अतिथि के आसंदी से पुष्पा साहू ने पवन दीवान और अपने राजनीतिक जीवन पर अपने अनुभव बांटे व सभी को पवन दीवान जी से प्रेरणा लेने के लिए आगाह किया अध्यक्षता कर रहे यथार्थ शर्मा जी ने यह कार्यक्रम प्रति वर्ष मनाए जाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्ति की

Share this Article

You cannot copy content of this page