हे राम ये कैसा कलयुग! नवजात शिशु को छोड़ भागी मां!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सच को झुठलाती अनोखी घटना
निर्दयी मां ने किया मातृत्व को शर्मसार!

03-जनवरी,2021
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
एक बार फिर हुआ इंसानियत शर्मशार नवजात शिशु को छोड़ के भागी माँ ….. पूरा मामला मस्तुरी क्षेत्र के सीपत का है जहा ग्राम उच्चभट्ठी के नहर पुल के नीचे एक नवजात शिशु को उसके ही माँ ने खुले में छोड़ कर भागी, बच्चे की रोने की आवाज सुन कर राहगिर ने देखा देखते ही डायल 112 को फोन कर बुलाया 112 की मदत से बच्चे को तत्काल सीपत स्वास्थ केंद्र भेजा गया जहा बच्चे को बिलासपुर रिफर कर दिया गया है डॉ. की माने तो बच्चे की स्थिति स्वस्थ बताया जा रहा है इस घटना से आस पास के लोगो मे आक्रोश है साथ ही लोगों ने। शंका व्ययक्तत की शादी से पहले ही माँ बनने की वजह से बच्चे को छोड़ने की है यही कारण है कि बच्चा लड़का होने के बाद भी उसे छोड़ दिया गया है

Share this Article

You cannot copy content of this page