कोरबा: पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिहलापताई में एक पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके मिले। यह घटना उस समय सामने आई जब सुबह ग्रामीण खेतों में काम करने जा रहे थे। उन्होंने खेत में पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे और तत्काल गांव के कोटवार को इसकी सूचना दी। कोटवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
घटनास्थल से एक बाइक, बैग और स्कार्फ बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष और युवक की उम्र 21 से 22 वर्ष बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों पड़ोसी जिले के हो सकते हैं, क्योंकि आसपास के गांवों में किसी ने उनकी पहचान नहीं की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। घटनास्थल से बरामद बैग को भी जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।
Editor In Chief