लालखदान हत्याकांड के बाद फिर लाल हुई न्यायधानी ,चुचुहियापारा में गुप्ती से गोदकर युवक की हत्या

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर – लाल खदान हुए हिस्ट्रीशीटर बिल्लू श्रीवास के सनसनीखेज हत्या कांड की याद अभी लोगो के मन से गई नहीं है कि शुक्रवार देर शाम चुचुहियापारा ब्रिज के पास युवकों ने मिलकर एक युवक को गुप्ति से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई ।इस पूरी घटना में दो आरोपी शामिल है ,जिसमें से एक आरोपी नाबालिग हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया सूत्रों की माने तो हत्या की इस घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार गणेश नगर में रहने वाले राजा खान का ऋतिक कुमार और उसके साथियों के साथ पुराना विवाद था। आरोपियों ने मृतक से कुछ दिन पहले उसकी बाइक की मांग की थी जिसमें मृतक द्वारा गाड़ी देने से इनकार कर दिया गया था

इस घटना के बाद आरोपी मृतक राजा खान से रंजिश रखे हुए थे बीती रात को इन्होंने राजा को फोन कर मिलने की बात कही जिस पर मृतक ने साफ इंकार कर दिया। इस बीच आरोपियों को सूचना मिली की राजा खान चुचुहियापारा में है जिसके बाद आरोपी मौके पर पहुंचे और गुप्ति से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ऋषिक कुमार सहित उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page