खान सर गिरफ्तार: देश के चर्चित शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुस्से में छात्रों ने किया हंगामा, जानिये क्या है वजह

Rajjab Khan
3 Min Read

पटना बिहार देश के सबसे चर्चित शिक्षक खान सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बिहार के पटना में गिरफ्तार किया गया है। गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर खान सर ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता। हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएँगे। खान सर ने कहा कि सुबह से विरोध प्रदर्शन करने के बाद हम थक चुके हैं।
इस पूरे मामले पर पटना के SSP राजीव मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया है। खान सर के हिरासत और गिरफ्तारी की बात पूरी तरह बेबुनियाद है। वहीं, वहां मौजूद छात्रों का दावा है कि पहले पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार किया लेकिन छात्रों के दबाव के वजह से उन्हें छोड़ना पड़ा है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे खान सर ने कहा, ‘जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा। नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे. हम खुद यहीं रहेंगे. बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है. बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा. एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे। खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभ्यर्थी अफवाह नहीं फैला रहे हैं। उनकी मांग जायज है. फॉर्म भरने के समय भी उन्हें परेशानी हुई थी। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से सर्वर डाउन हो गया था। इ स वजह से करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए। उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की जाए. खान सर ने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन हमलोग पर लाठीचार्ज करे, जेल ले जाए लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं लिए जायेगा तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article

You cannot copy content of this page