शराब दुकान में 3 लोगों को मारा चाकू: 4 बदमाशों ने की थी लूटपाट, पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ये पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

रायपुर में शराब दुकान में चाकूबाजी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पैसों की लूटपाट के लिए तीन लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था। इसके बाद पीड़ित ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला प.बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार रात 9:30 बजे की है। योगेश धनगर अपने दोस्त रामधन यादव के साथ शराब खरीदने के लिए देशी शराब भट्टी मोवा गया हुआ था। अंदर काफी भीड़ भाड़ था।

इस दौरान स्कूटी में 3-4 बदमाश आए।बदमाशों ने योगेश धनगर को जेब में रखे 500 रुपए को लूटने के लिए घेर लिया। जब रामधन और योगेश ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया।बदमाशों को पुलिस ने पकड़ाइस घटना योगेश के हाथ में चोंटे आई। इसके बाद वह पंडरी पुलिस थाने में गया।

उसने देखा कि पुलिस थाने में पहले से ही दो व्यक्ति बैठे हुए थे वह भी जख्मी थे। बदमाशों ने उनके पीठ में भी चाकू मार कर लूटपाट की थी। दोनों ही घटनाओं में बदमाश वही थे। इस मामले में पंडरी पुलिस ने वंश पाठक, सागर मानिकपुरी, जय बेहरा और करण सागर को गिरफ्तार किया है। इनमें से वंश पाठक के पर हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले पहले भी दर्ज हो चुके हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page