बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर एड्स के प्रति भ्रांतियों को दूर किया। कॉलेज से रैली निकालकर पंचवटी कॉलोनी होते कॉलेज परिसर तक एचआईवी एड्स के संक्रमण एवं रोकथाम के नारे लगाकर जागरूक किया।
कॉलेज में परिचर्चा हुई। आकांक्षा मरकाम ने एड्स दिवस से परिचित कराया।मुख्य वक्ता भीखमलाल सायतोड़े ने बताया कि प्राथमिक रूप से एचआईवी मानवीय प्रतिरोधक प्रणाली की आवश्यक कोशिकाओं को संक्रमित करता है। दिव्या महार ने एचआईवी एड्स को परिभाषित किया।महिमा मसीह ने लोगों में एचआईवी एवं एड्स के संक्रमण के कारकों से अवगत कराया। गौरा पांडे ने एड्स के रोकथाम में लोगों में जागरूकता को प्रमुख बताकर एड्स पीड़ित व्यक्ति से दुर्व्यवहार ना कर उसे समाज के मुख्य धारा से जुड़े में अपना सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा मरकाम, अपर्णा शर्मा, संकेत कुमार, विभा पाण्डे, ओम मरकाम, संदीप, खुशी, दिव्या, लिलेश, टिकेश्वरी, गीतांजलि, एस कुमार आदि उपस्थित थे। धमतरी। कॉलेज छात्रों ने मानव शृंखला बनाई।