बिलासपुर।चूल्हे में खाना बना रही महिला कपड़े में आग पकड़ने के बाद घर से कुछ फासले में स्थित कुएं में कूद गई। घटना के समय घर में परिवार का कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी निवासी लीना बैक पति प्रितपाल तिर्की (30) बुधवार की शाम को घर में खाना बना रही थी, इसी दौरान उसके कपड़े में आग पकड़ लिया।आग बुझाने के प्रयास में विफल होने पर वह कुएं में कूद गई। घर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो वह पास-पड़ोस में नहीं मिली। कुएं में झांकने पर महिला नजर आई और उसे गांव के लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया। गंभीर स्थिति में उसे स्वजन बगीचा अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर पर करने पर उसे मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां गुरुवार की सुबह तीन बजे उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि मृतिका की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मामले में पुलिस मर्ग कायम की है
Editor In Chief