हाईवे पर मनकी के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक हाईवे के एक हिस्से में बीचोंबीच पलटा। इसके चलते दुर्ग की दिशा से आने वाली गाड़ियों को रांग साइड से शहर की ओर बढ़ना पड़ा।
घटना मंगलवार दोपहर की है।जानकारी मुताबिक ट्रक दुर्ग की दिशा से राजनांदगांव की ओर आ रहा था। तभी मनकी के पास एक वाहन चालक को बचाते हुए ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक तेज रफ्तार में था, जिसके चलते अनियंत्रित होने के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया।।
इससे हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह ब्लाक हो गया। दुर्ग की दिशा से आने वाली गाड़ियों को रांग साइड में शिफ्ट कर आगे बढ़ाया गया। देर शाम तक पलटे ट्रक को मौके से नहीं हटाया गया था। इसके चलते हाइवे में जाम की स्थिति बनी रही।