चकमा देकर फरार हुआ कैदी: शौचालय जाकर हथकड़ी खोली, धोखाधड़ी-चोरी समेत कई अपराधों में जेल में था बंद, प्रहरी सस्पेंड

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विचाराधीन कैदी फरार हो गया है।

धोखाधड़ी और चोरी समेत कई अपराधों में जेल में बंद था। अब जेलर ने एक प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है। सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।.दरअसल, सक्ती जिले के निवासी आरोपी पंचराम निषाद (37) को सितंबर महीने में जेल में बंद किया गया था।

रविवार 24 नवंबर को पेट में दर्द होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने विचाराधीन बंदी को करीब 3 घंटे तक रखा।इसी दौरान प्रहरी को शौचालय जाने की बात कहकर अंदर गया, वहां हथकड़ी निकालकर प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया।

सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि, जेल प्रहरी जनार्दन भोई ने विचाराधीन बंदी के फरार होने पर एफआईआर दर्ज कराई है। फरार विचाराधीन कैदी चंदली जिला सक्ती का रहने वाला है। जिसकी तलाश की जा रही है।

Share This Article