सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता के घर चोरों ने की रेकी: दिल्ली से दुर्ग एसपी को वाट्सअप में भेजा CCTV फुटेज, जानिए क्या है पूरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

महिला अधिवक्ता के फ्लैट की खिड़की खोलने की कोशिश करता युवक

भिलाई के चौहान ग्रीन वैली स्थित सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता के मकान में अज्ञात व्यक्ति ने रेकी की है। जब अधिवक्ता ने सीसीटीवी में ऐसा देखा तो उन्होंने उसकी रिकार्डिंग दुर्ग एसपी को वाट्सअप और मेल पर भेजा।

सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अमृता कामेश्वर श्रीवास्तव ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के वाट्सअप नंबर पर सीसीटीवी फुटेज भेजा है। उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है। उसमें उन्होंने लिखा है कि वो अपने परिवार के साथ नोएडा 56 में ए-57 में रहती हैं।

उनका एक घर स्मृति नगर जुनवानी स्थित चौहान ग्रीन वैली के अंदर डी-1 फ्लैट नंबर 41 सिक्स फ्लोर पर है।फ्लैट की रेकी करने 6वें माले पर पहुंचा अज्ञात युवकअधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में बैठे बैठे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि 24 नवंबर की दोपहर एक बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके फ्लैट पर आया था।

वह काफी देर तक वहां की रेकी कर रहा था। उन्होंने उससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी दुर्ग एसपी को भेजा है।फुटेज में एक लड़का फ्लैट की काफी देर तक रेकी करता दिख रहा है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वो लड़का फ्लैट की खिड़की खोलने की कोशिश कर रहा है, जब वो सफल नहीं हुआ तो वहां से चला गया।

उन्होंने आशंका जताई है कि वो लड़का फ्लैट में चोरी की नियत से आया था।महिला अधिवक्ता ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को भेजा वाट्सअप मैसेजदुर्ग एसपी ने जानकारी होने से किया मनाजब इस बारे में दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने इस तरह के किसी भी मेल या वाट्सअप मैसेज मिलने से मना किया है। उन्होंने कहा कि वो बाहर हैं।

उन्होंने अब तक अपना नेल चेक नहीं किया। मेल देखें या फिर जानकारी लेकर बता पाएंगे।वहीं महिला अधिवक्ता अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के नंबर पर वाट्सअप और मेल दोनों किया है। उन्होंने इसके बाद उनसे फोन पर बात भी की है।

इसके बाद उनके फ्लैट में दो बार पुलिस पहुंची भी थी। पुलिस ने आसपास के रहवासियों से भी जानकारी ली है।चोरी से पहले पुलिस को किया अलर्ट महिला वकील का कहना है कि शहर में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।

उन्हें चोरी से पहले सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का उनके फ्लैट की रेकी करते दिख रहा है। इसलिए उन्होंने पुलिस को अलर्ट मैसेज भेजा है, जिससे की उनके घर की चोरी होने से बच सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाना चाहिए।

Share this Article

You cannot copy content of this page