दुर्ग में आयोजित राज्य शतरंज प्रतियोगिता में महासमुंद जिले के दीपांशु पटले ने 7/6 पाइंट बनाकर यू-13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपांशु पटले पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं। वर्तमान में दीपांशु की 1578 इंटरनेशनल रेटिंग हैं।
इनके बड़े भाई प्रियांशु पटले भी शतरंज के खिलाड़ी हैं इनकी इंटरनेशनल रेटिंग 1502 है। इनके पिता संदीप पटले शतरंज के नेशनल निर्णायक व शतरंज के कोच हैं। महासमुंद में शतरंज खेल को आगे बढ़ाने के लिए एकमात्र संस्थान ब्रिलिएंट चेश एकेडमी के संचालक है।
दीपांशु पटले के छत्तीसगढ़ में यू-13 में प्रथम स्थान प्राप्त करने व महासमुंद जिले को गौरवान्वित करने के लिए महासमुंद जिले, शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे व केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजय बंसल एवं समस्त शिक्षक गण ने दीपांशु पटले को बधाई दी है।