जोमेटो राइडर को कार ने मारी टक्कर: बाइक बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, सड़क पर गिरकर युवक हुआ लहूलुहान, कार चालक फरार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया हैरायपुर में एक जोमैटो राइडर को कार ने टक्कर मार दी है। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया है। वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

इस मामले में घायल युवक के पिता ने तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विजय कोशीजा ने बताया कि उनका लड़का अनुराग कोसीजा जोमैटो में फूड डिलवरी का काम करता है। शुक्रवार की रात 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके लड़के अनुराग का एक्सीडेंट हो गया है।

विजय एक्सप्रेस वे के पास पहुचे तो अनुराग सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। उसे एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा था।CCTV में कार की तलाश जारी जानकारी मिली कि किसी कार वाले ने तेज रफ्तार में पीछे से बाइक को टक्कर मार दी है इस घटना में घायल युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Share This Article