पैरोल पर छूटे कैदियों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, 83 में 70 अब भी फरार, शपथ पत्र के जरिये कोर्ट में दी गयी जानकारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर । पैरोल पर छूटे कैदियों के फरार होने के मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने शपथ पत्र के साथ डीजी जेल को कोर्ट में जवाब दाखिल किया है। मामले में अब अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होंगी। चीफ जस्टिस की बेंच में हुई सुनवाई के दौरान जेल डीजी से जेलों की ताजा रिपोर्ट मांगी गयी है।

इधर डीजी जेल की तरफ से कोर्ट को दिये गये शपथ पत्र में कहा गया हैकि पैरोल पर छूटे 83 कैदी फरार थे। जिसमें से 10 कैदी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 3 कैदी की फरारी के दौरान मौत हो गयी है। जबकि 70 कैदी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।

 

Share This Article