संगम से स्वरूपनगर के बीच अंजाड़ी नदी में 60 मीटर पुलिया निर्माण का भूमिपूजन शुक्रवार को विधायक विक्रम देव उसेंडी ने किया। इस पुलिया के निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिया निर्माण से लोगों को जल्द सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है।पुलिया निर्माण के लिए टेंडर जुलाई माह में हुआ था, लेकिन तीन माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में निराशा थी।
ग्रामीणों की समस्या को लेकर दैनिक भास्कर ने 9 नवंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद विभाग हरकत में आया और गुरुवार को विधायक के आतिथ्य में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया गया।इस गंभीर समस्या को विधायक विक्रम उसेंडी ने संज्ञान में लिया और 60 मीटर पुलिया निर्माण के लिए 199.98 लाख प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया।
इस पुलिया के बनने से क्षेत्र के निवासियों को बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और उन्हें आसानी से नदी पार कर तहसील मुख्यालय व जनपद कार्यालय पहुंचने में सुविधा होगी। जानिए, इस गांव के ग्रामीणों को होगा लाभ पुलिया निर्माण से अंजाड़ी, मचपल्ली, जनकू टोला, स्वरूपनगर, जुरान मेहड़ा, बुरका, पीवी 94, कलार कुटनी, मांझी कूटनी, जाम कुटनी, मुरडोडा और भुरभूसी सहित अनेक दर्जनों गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
लगभग 25 से 30 साल पहले वन विभाग ने संगम से स्वरूपनगर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया था और अंजाड़ी नदी पर एक अस्थायी रपटा बनाया था, लेकिन बारिश शुरू होते ही यहां से आवागमन बंद हो जाती थी।