सक्ती । छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ द्वारा प्रदेश के आवाहन पर अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर समस्त जिले में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन रैली प्रदर्शन करते हुए करते हुए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन
निम्न प्रकाश है चार सूत्रीय मांग
1 शासकीय कर्मचारी घोषित करते तक मानदेय ₹21000 दिया जाए या प्रतिवर्ष 10% मानदेय में बढ़ोतरी की जाए ।
2, तत्काल पर्यवेक्षक भर्ती निकली जाए, कार्यकर्ताओं को 50% लक्ष्य में योग्यता के आधार पर सत प्रतिशत पर्यवेक्षक पद किया जाए या 50% में आयु सीमा की छठ देते हुए 45 + वालों को विशेष अंक दिया जाए एवं हमारे विभाग द्वारा परीक्षा की जाए।
3, सहायिकाओं के मानदेय को कार्यकर्ताओं के मानदेय से 80% की समकक्ष किया जाए । आयु सीमा का बंधन हटाया जाए एवं भर्ती नियम में संशोधन किया जाए।
4, कार्यकर्ता सहायिका को सेवा समाप्ति के बाद 10 लाख एक मुश्त दी जाए।
Editor In Chief