मैं न तो कोई लारेंस बिश्नोई हूं और न ही मेरी कोई D C या F कंपनी है, आरोप सिद्ध करे राजनीति छोड दूंगा
रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर हुए गोली कांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। बीजेपी के ओर से घटना के बाद फरार आरोपी और एजाज ढेबर के साथ वाला एक फोटो पोस्ट किया था ।जिसमें गोली कांड के ओरीपी को मेयर का गुर्गा बताया था।.वही मंगलवार को रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ लीगल नोटिस और FIR करवाने की बात कही है।
मेयर ने कहा कि जिस तरह से मेरी फोटो को वायरल किया जा रहा है। मेरा गुर्गा बताया जा रहा है। ना मैं कोई लारेंस बिश्नोई हूं और न ही मेरी कोई डी या सी कंपनी है।मेयर ने गोली कांड के फरार आरोपी हीरा छूरा और भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू राजपूत का फोटो शेयर कर पूछा ये रिश्ता क्या कहलाता है?मैं अल्पसंख्यक समाज से आता हूं इसलिए मुझे टारगेट करते हैमेयर ने कहा भाजपा दक्षिण विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रही है।
मैं अल्प संख्यक समुदाय से आता हूं इसलिए साफ्ट कार्नर के लिए ये धर्म की राजनीति करते है और मुझे टारगेट करते है। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सोनू राजपूत के साथ आरोपी हीरा छूरा की फोटो है , क्या वे उनका आदमी है क्या भाजपा के नेता घटना के जिमेंदार है।राजनीति से संन्यास ले लूंगामहापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हीरा छूरा मेरे वार्ड का वासी है। वह राजीव आवास परिसर में रहता है।
गणपति उत्सव के दौरा की वह फोटो है। लोग एक हजार लोग फोटो लेने आते है तो मैं कैसे किसी के बारे में जानूगा।किसी के साथ फोटो होने से कोई अपराधी नहीं होता है। अगर कोई यह साबित कर दे कि जो आरोपी छूरा है वह मेरा गुर्गा है मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। भाजपा के कई नेताओं के साथ उसके फोटों है। सुनील सोनी जो अभी भाजपा से प्रत्याशी है उसके साथ और मेरे खिलाप पार्षद चुनाव लड़ने वाले पूर्व पार्षद सुनील वान्द्रे के साथ भी छूरा का फोटो है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ।क्या फरार आरोपी को कांग्रेस ने छुपायाभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर हुई फायरिंग के फरार आरोपी के महापौर एजाज के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। अपराध के पीछे कांग्रेस की संलिप्तता क्यों है,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश को इस सवाल का जवाब दें?श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस और उसके दीगर संगठनों से जुड़े लोग आपराधिक, हिंसक और विभाजनकारी गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं और कांग्रेस के आपराधिक चेहरे लगातार उजागर हो रहे हैं।प्रदेश में घटित हो रहे हर एक अपराध के पीछे पकड़े जा रहे अपराधी कांग्रेस और या फिर उसके नेताओं के साथ इन्वॉल्व पाए जा रहे हैं।
चाहे सूरजपुर की बात करें या बलरामपुर घटना की बात करें, चाहे लोहारीडीह की घटना की बात करें या फिर दामाखेड़ा के कबहीरपंथ के आश्रम से जुड़े हालिया विवाद की बात करें, चाहे बलौदा बाजार की हिंसा और आगजनी की बात करें जिस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आज जेल की सींखचों के पीछे हैं, हर जगह कहीं-न-कहीं कांग्रेस के पदाधिकारी उसमें संलिप्त पाए जा रहे हैं।