कवर्धा| लायंस क्लब ने बुधवार को ग्राम चंदैनी के प्राइमरी व मिडिल स्कूल में बच्चों संग बैठकर न्योता भोज किया। 120 छात्र-छात्राओं को मिठाई, नमकीन व फल का वितरण किया। क्लब ने चार स्कूलों को गोद लिया हुआ है
इन स्कूलों में समय-समय पर क्लब की ओर से विद्या.इसी प्रकार कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत गत दिनों निजी हॉस्पिटल परिसर में पारिवारिक शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लायन साथी सपरिवार शामिल हुए।
कई लायंस ने कविता पाठ, गीत, क्विज व हास्य रस के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, सुशीला श्रीश्रीमाल, नीरज मनजीत छाबड़ा, बीपी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, हरीश गांधी, कोमल गांधी, रामेश्वर गुप्ता, आनंदप्रकाश दानी, डॉ. संगीता चौहान आदि उपस्थित थे।