कुष्ठ उन्मूलन सेवा सम्मान से सम्मानित हुए श्री सरवत हुसैन नकवी
( मुंगेली) – प्रदेश के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता सरवत हुसैन नकवी को संस्कृति विभाग के मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अमरजीत भगत के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया है । सरवत हुसैन नकवी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप कुष्ठ

रोगियों की सेवा करते हुए कुष्ठ उन्मूलन कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग एवं कुष्ठ के प्रति जन जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के रायपुर प्रथम आगमन शताब्दी वर्ष समारोह रायपुर में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई प्रेषित की गई। सरवत नक़वी द्वारा प्रदेश में विगत कई वर्षों से कुष्ठ, कुपोषण, बाल अधिकार, पोषण , स्वास्थ्य, एचआईवी एड्स उन्मूलन तथा मानव अधिकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है।श्री नकवी ने महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलते हुए ग्राम स्वराज की परिकल्पना को पूर्ण कर समाज के सर्वहारा वर्ग को उनके अधिकारों को दिलाने के लिए दीनहीन की सेवा के प्रण को दोहराया है। महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत, कुष्ठ पीड़ितों के साथ हो रहे कलंक, भेदभाव, छुआछूत को दूर करने के लिए समाज को

आगे आने का आग्रह किया है। कुष्ठ पीड़ित एवं कुष्ठ से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल कर गरिमा पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का आह्वान भी किया है। प्रदेश में समस्त कुष्ठ पीड़ितों को संपूर्ण इलाज देकर उनकी गरिमा को बचाए रखना है। उनकी दिव्यांगता पेंशन राशि जो कि वर्तमान में केवल ₹350 मात्र प्रतिमाह है। उसे बढ़ाने की पैरवी भी छत्तीसगढ़ शासन से किया है। कुष्ठ के संक्रमण व प्रसार को समाज में रोकना है संक्रमण की दर में कमी लाने कार्य करने पर जोर दिया है। संपूर्ण विश्व में कुष्ठ के प्रकरण सबसे ज्यादा लगभग 62% भारत वर्ष में एवं भारत वर्ष में सर्वाधिक प्रकरण

छत्तीसगढ़ प्रदेश मे आता है । हम सब पर यह दायित्व है कि कुष्ठ मुक्त भारत, कुष्ठ मुक्त छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। श्री नकवी ने अपने इस सम्मान को पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित किया है। उन्हें सम्मान प्राप्त होने पर वरिष्ठ समाजसेवी फिरोज गांधी एजाज कुरैशी, सामाजिक कार्यकर्ता घासी राम भाई अध्यक्ष एसोसिएशन पर्सन एफक्टेड बाए लेप्रोसी, आस्था समिति के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप, छत्तीसगढ शान्ति सद्भावना मन्च के राज्य समन्वयक एम0 जाफर खान, युवा सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत यादव, उमाशंकर कश्यप , राधिका धुर्वे, चित्रारेखा राडेकर, महेश निर्मेलकर, रामलाल पटेल, भाग्या कुर्रे, निशा यादव, हितेश कुमार, डाकेश, लक्ष्मी नारायण सोनवानी, दिपिका बारला, पूर्णानंद, नंदकिशोर राठोर अन्य साथियों ने शुभकामनाएं एंव बधाई दिया है।

