जिले के कुनकुरी ब्लाक में स्थित प्रसिद्ध प्राकृतिक व धार्मिक पर्यटन स्थल मयाली में मंगलवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राधिकरण का वार्षिक बजट 50 से बढ़ाकर 75 करोड़ करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सरगुजा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्राधिकरण की बैठक नियमित समय में करने और क्षेत्र की समस्याओं पर एजेंडावार चर्चा किया गया।
जशपुरनगर: जिले के कुनकुरी ब्लाक में स्थित प्रसिद्ध प्राकृतिक व धार्मिक पर्यटन स्थल मयाली में मंगलवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राधिकरण का वार्षिक बजट 50 से बढ़ाकर 75 करोड़ करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सरगुजा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्राधिकरण की बैठक नियमित समय में करने और क्षेत्र की समस्याओं पर एजेंडावार चर्चा किया गया। आयोजन स्थल मयाली नेचर कैंप को पर्यटन विकास केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चरणबद्ध योजना तैयार करने पर भी बैठक में चर्चा हुई।
बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, वाणिज्य व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के साथ सांसद विधायकों के साथ उच्च प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे। दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुई प्राधिकरण की बैठक शाम 4 बजे संपन्न हुई।
बैठक में अंबिकापुर क्षेत्र में गन्ना उत्पादक किसानों की समस्या का मामला उठा। सदस्यों ने गन्ना का रकबा बढाने पर जोर देते हुए सरकार से किसानों की समस्या दूर करने का आग्रह किया।
इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं का अध्ययन कर उनके निराकरण करने का निर्देश दिया। सूरजपुर और सोनहत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या पर भी बैठक में चर्चा हुई। प्राधिकरण के सदस्यों ने संभाग में सौर ऊर्जा चलित बिजली के मेंटनेंस ना होने पर चिंता जताई। क्षेत्र में सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानो को रियायती दर में उन्नत बीज और पौधा उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। प्राधिकरण की बैठक में बीते 5 सालों में बैठक ना होने से क्षेत्र में लंबित पड़े हुए पुराने स्वीकृत काम का मामला भी उठा।
मुख्यमंत्री ने शुरू नहीं हुए सभी पुराने स्वीकृत कार्यो को तत्काल निरस्त करने और प्राधिकरण के सदस्यों से सुझाव लेकर नए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। प्राधिकरण की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पुनर्गठित सरगुजा विकास प्राधिकरण का बैठक अब नियमित समय करने का निर्देश दिया गया है।
40 करोड़ से होगा मयाली का विकास
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि मयाली के विकास के लिए 40 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके पहले चरण के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। उन्होनें कहा कि इस राशि से मयाली और मधेश्वर क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए खर्च किया जाएगा।
Editor In Chief