रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी का नाम अब तक घोषित नहीं हुआ है, इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज दोपहर तक इंतेजार की घड़ी खत्म हो जाएगी। नाम डिक्लेयर हो जाएगा।.क्या पार्टी में खींच तान है इस मामले पर बैज ने कहा कही भी नहीं है हमारे पास मजबूत प्रत्याशी है, इसलिए चुनना मुश्किल है।
बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी सुनील सोनी सबसे निष्क्रिय सांसद हमने नाम तय कर पैनल भेज दिया है। दक्षिण विधानसभा बीजेपी या फिर बृजमोहन का गढ़? मामले पर बैज ने कहा दक्षिण विधान सभा में बीजेपी नहीं , व्यक्तिगत बृजमोहन जीत रहे थे। सुनील सोनी को टिकट देने के बाद छेत्र के जनता में आक्रोश है।
सबसे निष्क्रिय सांसद सुनील सोनी थे, उन्होंने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया।सरकार जनता के सामने कर रही शक्ति प्रदर्शन रायपुर दक्षिण में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन को लेकर दीपक बैज ने कहा बीजेपी एक उपचुनाव में शक्ति प्रदर्शन कर के क्या करेगी। शक्ति प्रदर्शन तो वो भोली भाली जनता के ऊपर कर रही है, सरकार अपने स्वर्थ के शक्ति प्रदर्शन कर रही है।
उन्हें जनता के हित के लिए करना था ताकि बलौदा बाजार, कवर्धा जैसे घटना नहीं होती।मुख्यमंत्री सरकार नहीं चला पा रहे सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक को मुख्यमंत्री ने कहा पूर्ववर्ती सरकार के 5 सालों में काम नहीं हुआ,अब सही तरीके से होगा काम।
इस पर पलटवार करते हुए बैज ने कहा सरगुजा प्राधिकरण का अध्यक्ष अगर किसी वही के नेता को बनाते तो उन्हें क्या तकलीफ थी? मुख्यमंत्री सरकार नहीं चला पा रहे है।प्रधि करण का के पावर को खुद रख लेंगे तो सरकार कैसे चलाएंगे, हमने वही के क्षेत्र के नेताओं को महत्वता दी थी स्थानीय प्राधिकरण में क्या स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी नहीं मिलनी चाहिए।कवर्धा में परिवार को डरा धमका रहे गृहमंत्री कवर्धा में प्रदर्शन को लेकर कहा कल जिस तरीके से प्रदर्शन हुआ कवर्धा क्षेत्र में बहुत बड़ा प्रदर्शन था गृह मंत्री ने लगातार उस परिवार के लोगों को बुलाकर डराना धमकाना और परिवार की बच्ची को 5 लाख का लालच भी देना यह सब कर्म विजय शर्मा ने कर लिया।
उसे बच्ची ने ठान लिया है कि अपने पिता की मौत का बदला सरकार से लेकर रहेगी।मुख्यमंत्री युवाओं से करें बात D.Ed अभ्यर्थी के प्रदर्शन को लेकर बैज ने कहा कितना बड़ा दुर्भाग्य है सरकार का की छत्तीसगढ़ की युवाओं को ठगने का काम किया सकता हासिल करने के लिए, मुख्यमंत्री और टोपी चौधरी को आकर युवाओं से बात करना चाहिए।
गन्ना किसानों के बोनस में कटौती को बैज बोले ये सरकार किसान विरोधी है,मज़बूरी में 3100 देने की बात की थी,किसानों के पैसे को लूट रहे है,6 महीने के अंदर जितने मंत्रियो के बंगले पर घेराव हुआ,उतना कभी नहीं हुआ ,मंत्री क्षेत्र में जाने से डर रहे है जतना गुसे में है क्या सरकार 3217 रूप में धान खरीदेगी?केंद्र सरकार ने जो समर्थन मूल्य बढ़या है उसमें खरीदेंगे?