विवाहिता को टोनही बोलकर करते थे प्रताड़ित: ससुराल पक्ष के खिलाफ पीड़िता ने की शिकायत, मारपीट करते हुए जिंदा जलाने की दे रहे थे धमकी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

टोनही बोलकर विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए प्रताड़ित कर रहे थेछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक मामला सामने आया है। जिसमें विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा टोनही कहकर मारपीट व प्रताड़ित करते थे।

जिससे परेशान होकर विवाहिता ने मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाना में की है। ग्राम नवापाली में रहने वाली 33 वर्षीय महिला.चक्रधर नगर थाना में पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ की शिकायतजिंदा जलाने की दी धमकी पीड़िता ने अपने शिकायत में यह भी बताया है कि ससुराल पक्ष के द्वारा यह कहा जाता था कि जब भी तू मयके से घर आती है

तो यहां घर में लड़ाई झगड़ा होता है और जादू टोना कर सबका कुछ न कुछ बिगड़ाने का भी उसके उपर लाछंन लगाया जाता था।

इसके अलावा ससुराल पक्ष के द्वारा यह भी कहा जाता था कि तू अपना जादू टोना बंद कर वरना तुझे जिंदा जला कर तेरा सारा जादू टोना खत्म कर देंगे।जांच के बाद होगी कार्रवाई इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने बताया कि थाना में शिकायत आया होगा, लेकिन मामले में पहले जांच की जाएगी। अगर जांच में शिकायत सही पायी जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article