महादेव सट्टा एप का संचालन करने वाले सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस गिरफ्तारी की बात बाहर तब आई जब अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया। अब सौरभ चंद्राकर को.प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लंबे वक्त से ED के अधिकारी दुबई में अपनी पहचान छुपाकर रुके हुए थे।
सौरभ चंद्राकर के ठिकानों के आसपास यह तमाम अधिकारी नजर रख रहे थे। इसके बाद मौका मिलते ही सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंद्राकर के प्रत्यर्पण यानी उसे भारत लाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद कहा है कि यह एक नया दौर है जहां किसी को बख्शा नहीं जाएगा। माफिया तत्वों के खिलाफ डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। उन्होंने इसे विष्णु सरकार का सुशासन बताया है।